Ian Chappell Lauds Rohit Sharma, Says He is capable of handling vice-captain's role | वनइंडिया हिंदी

2021-09-12 126


Ian Chappell believes Rohit Sharma is capable of handling the role of India’s Test vice-captaincy. In his latest column, the former Australian captain called the Indian opener “an acclaimed” leader.


Team India और England के बीच 5 मैचों की Test Series में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ Rohit Sharma का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। Team India और England के बीच 5 मैचों की Test Series के 4 मैच खेले जा चुके तो वही पांचवा Match Corona के खौफ की वजह से Cancel हो गया। इन 4 मैचों में Rohit Sharma ही भारतीय Team के लिए Top Scorer रहे। 4 मैचों में Rohit के बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक निकला। अब Rohit Sharma को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Ian Chappell ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने Rohit Sharma की काफी तारीफ की और कहा कि उनके अंदर इंडियन Team का उप कप्तान बनने की पूरी क्षमता है।

#RohitSharma #AjinkyaRahane #TeamIndia